बेंगलुरु में सर्चिंग के दौरान मिलीं जिलेटिन की छड़ें-डेटोनेटर्स, कैफे ब्लास्ट के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के बाद पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है. इस दौरान अब सर्चिंग के दौरान पुलिस को जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर्स मिले हैं. पुलिस ने विस्फोटक सामग्री जब्त कर इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

पुलिस के मुताबिक घटना 17 मार्च की है. बेलंदूर पुलिस स्टेशन के पीएसआई रेवन्ना सिद्दप्पा गश्त कर रहे थे. इस दौरान ही उन्होंने देखा कि चिक्कनायकनहल्ली प्राक्रिया स्कूल के सामने जमीन पर कई श्रमिक शेड हैं, जिनके पास एक ट्रैक्टर कंप्रेसर खड़े हैं.

विस्फोटक सामग्री जब्त

तलाशी लेने पर पुलिस को ट्रैक्टर कंप्रेसर वाहन के अंदर जिलेटिन की छड़ें, विद्युत डेटोनेटर और दूसरी विस्फोटक सामग्री मिली. इसमें सही लाइसेंस और सुरक्षा उपायों का अभाव था, जिसके बाद पुलिस ने अवैध एवं अपंजीकृत विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया. इतना ही नहीं पुलिस ने ट्रैक्टर मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

एक मार्च को हुआ था विस्फोट

बता दें कि बेंगलुरु के रामेश्‍वरम कैफे में 1 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे बम विस्‍फोट हुआ था. इसमें 10 लोग घायल हो गए थे. धमाका होते ही अंदर धुआं भर गया और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने नजर आए थे. शुरू में लोगों को लगा कि शायद ये सिलिंडर ब्लास्ट है, लेकिन जब पुलिस और NIA की टीम मौके पर पहुंची तो शक की सूई दूसरी ओर घूम गई. इसके बाद केस पूरी तरह NIA को सौंप दिया गया. संदेह है कि यह विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के जरिए किया गया. इसके तुरंत बाद कर्नाटक पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत केस दर्ज किया था.

रूट मैपिंग कर पकड़ने की कोशिश

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया. वह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की कस्टडी में है. संदिग्ध की पहचान कथित रूप से शब्बीर के रूप में हुई, जो कर्नाटक के ही बेलारी का रहने वाला बताया जा रहा है. एनआईए उससे पूछताछ कर रही है. जांच टीम ने कथित रूप से संदिग्ध की रूट मैपिंग की और उसे पकड़ने की कोशिश की थी. 1 मार्च को संदिग्ध को कैफे में देखा गया था, जिसने अपने हाथ में कथित तौर पर इडली की प्लेट ले रखी थी और अपने कंधे पर बैग टांग रखा था, जिसमें आशंका है कि वह आईईडी बम लेकर आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *