सैलरी नहीं मिलने से परेशान ड्राइवर ने पत्नी को भेजा वॉइस मैसेज, फिर कर लिया सुसाइड

हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक ड्राइवर को जब उसके मालिक ने सैलरी नहीं दी, इससे वह इतना आहत हो गया कि उसने सुसाइड कर लिया. ड्राइवर जहां काम करता था, उसका मालिक ने उसको सैलरी के लिए कई दिनों तक चक्कर कटवाता रहा और फिर सैलरी नहीं दी.

तंग आकर ड्राइवर ने अपनी जान ले ली. मृतक ने सुसाइड करने से पहले अपनी पत्नी को वॉइस मैसेज भेजकर सारी बातें बता दी थीं. पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गुरुग्राम के गांधी नगर कॉलोनी में हरजिंदर (43) नाम का एक व्यक्ति की ड्राइविंग की नौकरी करता था. बीते दिनों उसने अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले मृतक ने अपनी पत्नी को एक वॉइस मैसेज भेजा था, जिसमें उसने अपने मालिक पर परेशान करने और सैलरी नहीं देने का आरोप लगाया था. शिकायत के बाद शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ब्लड बैंक की वैन चलाता था मृतक
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी मुकेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने सैलरी नहीं मिलने से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है. मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसीपी मुकेश कुमार ने बताया की मृतक की पहचान गांधी नगर कॉलोनी निवासी हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, वह पिछले दो सप्ताह से रोटरी ब्लड बैंक की वैन पर ड्राइवर का काम करता था. मृतक और उसके मालिक के बीच सैलरी को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक की पत्नी के अनुसार, बार-बार सैलरी मांगने पर भी मलिक ने सैलरी नहीं दिया. इसी को लेकर मृतक परेशान चल रहा था. मृतक जब ज्यादा परेशान हो गया तो उसने मंगलवार (12 मार्च) की रात में सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठा लिया.

बिजली की केबल से लटका हुआ मिला शव
एसीपी मुकेश कुमार ने बताया की मृतक की पत्नी परमनीत कौर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनके पति का शव बुधवार (13 मार्च) सुबह उनके घर की तीसरी मंजिल की छत पर बिजली के केबल से लटका हुआ मिला. जिसके बाद उसने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है.

‘रजिस्टर में पहले ही करवा लिए हस्ताक्षर’
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया की मेरे पति आर के टुटेजा के यहां ड्राइवर के रूप में काम करते थे, लेकिन उन्होंने मेरे पति को सैलरी नहीं दी. एक बार जब मैं और मेरे पति उसेके कार्यालय पहुंचे तो टुटेजा ने हमें अपमानि किया था.

मृतक की पत्नी ने बताया कि आरोपी टुटेजा ने पहले ही एक रजिस्टर में मेरे पति के हस्ताक्षर ले लिए थे. वॉइस मैसेज में मेरे पति ने कहा था कि आर के टुटेजा द्वारा परेशान किए जाने के कारण उन्होंने सुसाइड कर लिया, जैसा कि मैंने अपनी शिकायत में बताया था.

पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर दर्ज किया मामला
एसीपी मुकेश कुमार ने बताया की मृतक की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत के बाद बुधवार (13 मार्च) को शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में आरके टुटेजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और तथ्यों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *