चार आरोपियों की हुई पहचान, तीन के फोटो जारी कर पुलिस ने रखा एक लाख का इनाम

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान कर ली है। इसमें तीन आरोपियों के पुलिस ने फोटो जारी कर उन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा है।वहीं बाकी एक आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।पुलिस हत्यारोपियों की धरपकड़ के लिए दूसरे प्रदेशों में भी दबिश दे रही है। पुलिस ने जिन तीन आरोपियों की पहचान सार्वजनिक की है, उनमें आशीष उर्फ बाबा निवासी नांगलोई, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान निवासी नारनौल और अतुल निवासी नजफगढ़, नई दिल्ली शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि जिन आरोपियों की पहचान हुई है, उनकी धरपकड़ के लिए टीमें लगी हुई हैं। दूसरे राज्यों में भी लगातार दबिश दी जा रही है। इस मामले में शुक्रवार को अब तक चार लोगों से छह घंटे तक पूछताछ की गई। शनिवार को दो लोगों से पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है।

वारदात में प्रयोग गाड़ी रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से बरामद
वारदात में इस्तेमाल गाड़ी रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन की पार्किंग से पुलिस ने बरामद कर ली है और एसएफएल की टीम ने भी उसकी पूरी जांच कर ली है। गाड़ी के मूल मालिक का पता लग चुका है। यह गाड़ी कई बार बेची गई है। पुलिस द्वारा हर खरीदार से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी अपराधियों तक कैसे पहुंची? पुलिस को आशंका है कि गाड़ी पार्किंग में खड़ा करने के बाद आरोपी ट्रेन के जरिये फरार हुए होंगे। यही नहीं आरोपियों ने पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर उसकी पर्ची भी ली है। राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी अब आसपास व स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर रही है।

गैंगस्टर की पोस्ट की सच्चाई जानने को दोबारा डाला रिमाइंडर
सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले मामले में एसपी ने बताया कि उस पोस्ट को लेकर संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्म को रिमाइंडर भेज दिया गया है। अब तक उनका जवाब नहीं आया है। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

धमकी देने वाला मानसिक बीमार, गैंगस्टर को करता है फॉलो
एसपी ने बताया कि राठी के परिवार के सदस्यों को फोन कर धमकी देने वाले को राजस्थान से पकड़ा गया है। वह मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। उसका कोई क्रिमिनल रिकाॅर्ड नहीं मिला है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों को फॉलो करता है। हो सकता है कि उनकी देखादेखी उसने ऐसा किया हो। उसकी भी जांच की जा रही है। आरोपी का इलाज भी चल रहा है, इसलिए उसके बारे में डॉक्टरों से भी परामर्श लिया जाएगा।

आरोपी 25 साल पहले छोड़कर जा चुका गांवस
नारनौल। नारनौल क्षेत्र अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। अब इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या में शामिल एक आरोपी नारनौल के सिरोही बहाली का रहने वाला है। हालांकि आरोपी का परिवार करीब 25 साल पहले ही गांव छोड़कर जा चुका है। जिसके बाद गांव में उनका कभी आना जाना नही हुआ। सिरोही बहाली के सरपंच लेखराज ने बताया कि करीब 25 साल पहले ही दीपक सांगवान का परिवार दिल्ली चला गया था। अब वर्तमान में वह कहां रह रहे हैं, इसकी भी अब जानकारी नहीं है। बता दें कि इससे पहले नारनौल गोगामेड़ी हत्याकांड में भी सुर्खियों में बना रहा था।

यूट्यूब पर खबरें देखी तो नंबर निकालकर परिवार को धमकाया
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद परिवार को धमकी भरे फोन कॉल करने वाले आरोपी को थाना शहर पुलिस ने 700 किलोमीटर दूर राजस्थान के बालोतरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि यूट्यूब पर नफे सिंह हत्याकांड की खबरे देखी तो उसने सोशल मीडिया से परिवार के फोन नंबर निकाले और फोन कॉल किए थे।

दो दिन पहले वीरवार को स्व. नफे सिंह राठी के पुत्र जितेंद्र और भूपेंद्र राठी के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आए थे। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी राजस्थान के गांव पटाऊपुर, जिला बालोतरा का रहने वाला दिलीप सिंह (29) निकला। पुलिस टीम उसे बालोतरा के पचपदरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करके शनिवार की सुबह बहादुरगढ़ लेकर पहुंची। वह बालोतरा में ही किसी कपड़े की कंपनी में काम करता है। आरोपी ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। परिवार में माता-पिता व दो बहनें हैं। दोनों बहनें शादीशुदा हैं। आरोपी के पिता भी कपड़ा कंपनी में काम करते हैं।

पुलिस कराएगी आरोपी का मेडिकल चेकअप
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी दिलीप मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। इस बारे में पुलिस डॉक्टरों से संपर्क करेगी और उसका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा, ताकि पता चल सके कि वह मानसिक रूप से परेशान है या नहीं। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है।
आरोपी से इन सवालों के जवाब जानेगी पुलिस

नफे सिंह परिवार को धमकी देने वाले आरोपी से पुलिस कई सवाल-जवाब करेगी। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल बरामद कर लिया है। उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई है। उसकी नफे सिंह परिवार से कोई रंजिश है या किसी के कहने पर यह सब किया। इतनी दूर आखिर कौन बैठा है, जिसने उसके जरिये यह करवाया। पुलिस मान रही है कि जैसे प्लानिंग के साथ हत्या की, वैसे ही प्लनिंग के साथ यह धमकी भरा फोन भी किया या करवाया गया। इन सवालों पर पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी।

-स्व. नफे सिंह के बेटों जितेंद्र और भूपेंद्र के मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को राजस्थान के बालोतरा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि आरोपी गैंगस्टरों को सोशल मीडिया पर फॉलो करता था, लेकिन अभी उसका किसी गैंग या हत्या की वारदात से डायरेक्ट लिंक नहीं मिला है। आरोपी मानसिक रूप से परेशान सा लगता है। डॉक्टरों से भी रिपोर्ट ली जाएगी। -डॉ. अर्पित जैन, एसपी, झज्जर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *