बगहा में पांच पशु तस्कर गिरफ्तार

बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना पुलिस की छापेमारी में राष्ट्रीय पथ-727 मुख्य मार्ग के पडरी चौक के समीप एक खटाल से 32 जोड़ी मवेशी, नव पीकप भान, तीन बाईक के साथ पांच पशु तस्कर को गिरफ्तार की है।उक्त आशय की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा कुमार देवेन्द्र ने दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि चौतरवा थाना क्षेत्र के एन एच 727 मुख्य मार्ग के पडरी चौक के समीप एक खटाल से पशु तस्करों के द्वारा दर्जनों की संख्या में रखें पशुओं को तस्करी के लिए भेजना है।एसडीपीओं ने बताया कि सूचना के आलोक में चौतरवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पूंज के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवान उक्त स्थल पर छापेमारी अभियान चलाई। जहां पडरी गांव के राकेश राम के अड्डा से 32 जोड़ी मवेशियों को बरामद की गई।वहीं पांच पशु तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 9 पीकप भान को जब्त किया गया,इनके साथ तीन बाईक भी बरामद की गई है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान पूर्वी चम्पारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र के गोबरी गांव के जाकिर मियां, सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका गांव के शेख कराखुल व किरीयाद, चौतरवा थाना क्षेत्र के पडरी गांव के तरुण कुमार, पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेडिहारी गांव के मो अरमान, योगापट्टी थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव के औरंगजेब खान के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि अंधेरे का लाभ लेकर कुछ पशु तस्कर भागने में सफल रहें, जिन्हें पहचान की जा रही है।हालांकि पशुओं की इलाज के लिए पशु चिकित्सा पदाधिकारी को सुचना दी गई। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद पशुओं को सरकारी ढाठ में भेजने की कवायद शुरु है। पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हडकंप मच गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *