ED की ओर से दर्ज आबकारी घोटाला मामला एक ‘राजनीतिक शोधन” है: BRS नेता कविता

अदालत के आदेश के बाद मंगलवार को तिहाड़ जेल ले जाई गईं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ा धन शोधन का मामला एक ‘राजनीतिक शोधन मामला’ है।

कविता को ईडी की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया था।

कविता ने अदालत कक्ष के बाहर संवाददाताओं से कहा कि एक आरोपी पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो चुका है। अदालत कक्ष में लाये जाने के दौरान कविता ने कहा, ”यह धन शोधन का मामला नहीं है। यह एक राजनीतिक शोधन का मामला है।

एक आरोपी पहले ही भाजपा में शामिल हो चुका है, दूसरे आरोपी को भाजपा का टिकट मिल रहा है और तीसरे आरोपी ने चुनावी बांड में 50 करोड़ रुपये दिए हैं। यह मनगढ़ंत और झूठा मामला है। हम बेदाग निकलेंगे। जय तेलंगाना।” कविता (46) को दिन में करीब 11.30 बजे खचाखच भरे अदालत कक्ष में लाया गया।

इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी और अदालत परिसर के आसपास बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे। अदालत की कार्यवाही लगभग आधे घंटे तक चली। इसके बाद अदालत ने संघीय जांच एजेंसी की ओर से उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के अनुरोध पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।

इसके बाद कविता को नौ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश से पहले अदालत कक्ष के अंदर अपने परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी गई। इसके बाद कविता को तिहाड़ जेल ले जाया गया। उन्हें 15 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था।

केसीआर, ममता, केजरीवाल जैसे नेता ही भाजपा को रोक सकते हैं, : BRS

भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री क्रमश: अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी तथा तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव जैसे धाकड़ एवं मजबूत क्षेत्रीय नेता ही भाजपा को रोक पाने में सक्षम हैं, ये कांग्रेस के बस की बात नहीं । यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए रामा राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने भाजपा का मुकाबला करने की अपनी ताकत और ऊर्जा दोनों खो दी है।

उन्होंने कहा, ”अगर कोई भाजपा को रोक सकता है, तो केसीआर, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल सरीखे क्षेत्रीय नेता ही ऐसा कर सकते हैं। भाजपा को रोकने के लिये कांग्रेस के पास उतनी ताकत नहीं है। आज, अगर आप पूरे देश में देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि केवल यही नेता हैं जो भाजपा को रोक सकते हैं ।” कांग्रेस पर हमला करते हुये रामा राव ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी कहते हैं कि (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) चौकीदार चोर हैं और दूसरी ओर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी मोदी को बड़ा भाई बताते हैं ।”

बीआरएस नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले साल विधानसभा चुनावों के दौरान एक अभियान चलाकर यह कहते हुए बीआरएस पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की थी कि क्षेत्रीय पार्टी भाजपा की ‘बी टीम’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दुर्भावनापूर्ण अभियानों से अल्पसंख्यक समुदायों के दिमाग में जहर भरने की कोशिश की लेकिन वे हैदराबाद में सफल नहीं हो सके जो बीआरएस का गढ़ है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी पर हमला करते हुए, बीआरएस नेता ने आरोप लगाया कि रेड्डी ने निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा सांसद होने के बावजूद सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *