Encounter Cattle Smugglers: कुशीनगर पुलिस ने किया पशु तस्करों का एनकाउंटर, तीन आरोपी गिरफ्तार

Encounter Cattle Smugglers: कुशीनगर जिले में पशु तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बीती रात वाहनों की जांच के दौरान तरयासुजान पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी.उसके अलावा दो अन्य तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कंटेनर में लादकर बिहार ले जाए जा रहे 35 गोवंश को मुक्त कराया.एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि गोवंशीय पशुओं की एक बड़ी खेप बिहार की ओर जा रही है. सूचना के बाद तरयासुजान और पडरौना के कोतवाल सुशील शुक्ला ने हाइवे पर घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कंटेनर को आते देखकर उसे रूकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका. पुलिस ने बहादुरपुर चौकी के पास कंटेनर को रोक लिया. कंटेनर में सवार तीन तस्कर भागने लगे. पुलिस टीम ने दो को पकड़ लिया. जांच के दौरान कंटेनर से 35 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया. पुलिस के मुताबिक इस दौरान एक आरोपी हफुआ बलराम मार्ग के पास गन्ने के खेत में छिपकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. पुलिस टीम ने आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया.

आरोपी के पास से हथियार बरामद
मुठभेड़ में घायल आरोपी की पहचान अमरोहा के ढकिया निवासी आमिर के रुप में हुई. इसके ऊपर कई जिलों के थानों में 14 मुकदमे दर्ज है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात पशु तस्कर है. अन्य आरोपियों में मुरादाबाद के गोधी निवासी साजिद अली और रामपुर के टांडा मुहल्ला नज्जीपुरा निवासी रिजवान शामिल है. इसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं. घायल आरोपी के पास से एक तमंचा, दो नंबर प्लेट और कारतूस बरामद हुआ है. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ में पशु तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *