Elon Musk को किया गया नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित.. डोनाल्ड ट्रंप, जूलियन असांजे से होगा मुकाबला

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के चेयरमैन एलन मस्क का नाम नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्वे के संसद सदस्य मारियस निल्सन ने एलन मस्क को 2024 नोबेल शांति पुरस्कार देने का प्रस्ताव रखा है।

निल्सन का तर्क है, कि एलन मस्क ने हालिया समय में वैश्विक शांति कायम करने में काफी अहम भूमिका निभाई है, जिनमें ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद यूक्रेन में इंटरनेट सेवा फ्री में बहाल करना है, ट्विटर पर फ्री स्पीच को बढ़ावा देना है, ग्लोबल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना शामिल है।

एलन मस्क नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित

नार्वे की प्रोग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले निल्सन ने तेजी से ध्रुवीकृत दुनिया में खुले संवाद और विविध दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति के लिए मस्क की वकालत पर जोर दिया। उन्होंने मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण पर प्रकाश डाला, जिसका नया नाम उन्होंने एक्स कर दिया है, और सेंसरशिप का मुकाबला करने और मुक्त भाषण को बढ़ावा देने के लिए उनके बाद के कामों पर प्रकाश डाला गया है।

एलन मस्क ने यूक्रेन में फ्री सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस उस वक्त बहाल की, जब रूस ने यूक्रेन के इंटरनेट नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया था। एलन मस्क पिछले दो सालों से यूक्रेन में फ्री इंटरनेट सर्विस दे रहे हैं। इसके अलावा, एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सहित कई नेताओं के बंद किए गये ट्विटर अकाउंट को फिर बहाल कर दिया है।

निल्सन ने कहा, कि “हां में हां मिलाने वाले लोग कभी भी अच्छे आइडिया के साथ सामने नहीं आ सकते हैं, बल्कि अपनी राय और विचार सार्वजनिक करने वाले लोग अच्छे आइडिया के साथ आते हैं।”

इसके अलावा, निल्सन ने रूस के साथ तनाव के बीच यूक्रेन को स्पेसएक्स के स्टारलिंक सिस्टम के माध्यम से उपग्रह कम्युनिकेशन नेटवर्क प्रदान करने में एलन मस्क की भूमिका की सराहना की। उन्होंने तर्क दिया, कि इन कार्यों ने शांति और सहयोग को बढ़ावा देने के नोबेल शांति पुरस्कार के उद्देश्य के मुताबिक, वैश्विक कनेक्टिविटी और बढ़ी हुई सुरक्षा में योगदान दिया है।

इसके अलावा उन्होंने एलन मस्क के नामांकन में दलील दी है, कि “एलन मस्क ने जिन तकनीकी कंपनियों की स्थापना की है, या वो जिन कंपनियों का संचालन कर रहे हैं, उनका उद्देश्य समाज को बेहतर बनाना, विश्व स्तर पर संचार और कनेक्टिविटी को सक्षम करने के अलावा पृथ्वी और अंतरिक्ष दोनों का ज्ञान बढ़ाना है… इससे दुनिया को ज्यादा कनेक्टेड और सुरक्षित जगह बनाने में मदद मिली है।”

आपको बता दें, कि इस साल नोबेल शांति पुरस्कार के लिए कई अहम नामों को शामिल किया गया है, जिनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, विकिलिक्स के संस्थापक जूलियन असांजे, पोप फ्रांसिस शामिल हैं। पिछले साल नोबेल शांति पुरस्कार ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगेस मोहम्मदी को दिया गया था, जिन्होंने लंबे समय से ईरान में महिलाओं के अधिकारों और मानव स्वतंत्रता की वकालत के लिए काम किया और इसकी वजह से वो कई सालों से जेल में बंद हैं।

नोबेल पुरस्कार की घोषणा हर साल अक्टूबर महीने में की जाती है, जिनमें कई क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *