स्नान कर गंगा किनारे मंदिरों में पूजन अर्चन कर कमाया पुण्य

मौनी अमावस्या पर्व पर हर-हर गंगे से गूंजे गंगाघाट

स्नान कर गंगा किनारे मंदिरों में पूजन अर्चन कर कमाया पुण्य

*गौरव मौर्य* कासगंज। माघ मास की मौनी अमावस्या पर्व पर शुक्रवार को जनपद के प्रमुख गंगाघाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने एक साथ स्नान किया। स्नान आदि से निवृत्त होकर श्रद्धालुओं ने गंगा घाट के किनारे स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं की गंगाघाटों पर उमड़ी भीड़ की वजह से हाइवे पर दिनभर जाम के हालात बने रहे।

माघ मास के शुक्रवार को मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान कर पुण्य कमाने के लिए श्रद्धालुओं के गंगा घाटों पर पहुंचने का सिलसिला बीते गुरूवार की दोपहर बाद से ही शुरू हो गया था। सांय होने तक गंगा घाटांे के किनारे स्थित सभी धर्मशालाएं फुल हो चुकी थीं। जब धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं को जगह नहीं मिली तो उन्होंने खुले आसमान के नीचे ही अपना बिस्तर लगा लिया और सुबह होते ही पहले डुबकी लगाने को गंगा घाट पर पहुंच गए। शुक्रवार को सुबह से ही गंगा घाटों पर हर-हर गंगे के जयघोष सुनाई देने लगे, श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। गलनभरी ठंड के बाद भी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ दिखाई दी। तीर्थ नगरी सोरों के साथ ही लहरा और कछला गंगा घाट पर भी स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में थी। गंगा घाटों पर अप्रिय घटना न हो, इसके लिए गोताखोर और पुलिस कर्मी भी तैनात दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *