‘मरना मत मैं आ रहा हूं’, 9 साल के बच्चे ने ऐसे बचाई माता-पिता की जान, खींच लाया मौत के मुंह से वापस

ई बार ऐसी घटनाएं घटित हो जाती हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कभी कभी छोटे बच्चे भी ऐसी गजब की हिम्मत दिखा देते हैं कि बड़े—बड़े लोग भी हैरान रह जाते हैं। ऐसी ही एक घटना हाल ही में देखने को मिली।दरअसल एक 9 साल के बच्चे ने अपने माता—पिता की जान बचाई और हीरो बन गया। इंटरनेट पर हर कोई बच्चे की बहादुरी और हिम्मत की तारीफ कर रहा है।

तूफानी बवंडर में फंस गई कार:

घटना अमेरिका के मैरिएटा शहर की है। यहां एक परिवार की कार तूफानी बवंडर में फंस गई। उस कार में पूरा परिवार बैठा था। उस कार में वेन और लिंडी के साथ उनका 9 साल का बेटा भी था। उनकी कार बवंडर में फंसने के बाद हवा में उछल गई और एक पेड़ उखड़कर उनकी कार से जा टकराया। कार में माता पिता बुरी तरह से फंस गए। वहीं 9 साल का बच्चा ब्रैनसन किसी तरह मुश्किल से कार से बाहर निकल गया।

मदद लाने के लिए तूफान में दौड़ा डेढ़ किमी:
इसके बाद तूफान में बिजली के तारों से होते हुए वो 9 साल का बच्चा मदद के लिए डेढ़ किलोमीटर तक तब तक दौडा, जब तक कि उसे मदद नहीं मिली। बच्चे के पिता वेन ने कहा कि हमारी मौत हो सकती थी मगर बेटे ने बहादुरी दिखाकर हीरो की तरह काम किया। हम लगभग 1 मील तक इस खतरनाक बवंडर को देख सकते थे। मगर ब्रैनसन सिर्फ दौड़ रहा था। अब वेन धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं वहीं उनकी पत्नी लिंडी अभी भी हॉस्पिटल में है मगर परिवार को उम्मीद है कि वे धीरे-धीरे ठीक हो जाएंगी।

कहा मरना मत मैं अभी आ रहा हूं:
9 साल के ब्रैनसन ने एबीसी न्यूज को बताया कि वह बहुत डर गया था। जैसे ही मदद को भागा- उसने माता पिता से कहा मरना मत… अभी आ रहा हूं। इंटरनेट पर इस बच्चे की खूब तारीफ हो रही है। लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं। हर कोई इस बच्चे की तारीफ कर रहा है। एक ने कहा कि इतना घायल होनेके बाद भी ये बच्चा बवडंर में 1 मील तक दौड़ा। ये सिर्फ 9 साल का है। कितना बहादुर लड़का है। एक ने लिखा यार… क्या कमाल का बच्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *