रूस के खिलाफ यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार है अमेरिका, बावजूद बाइडेन को जानें क्यों जेलेंस्की से मांगनी पड़ी माफी

पेरिसः अमेरिका रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार है। अमेरिका के बल पर ही यूक्रेन रूस जैसे दुनिया के ताकतवर देश से 2 वर्षों से अकेले मोर्चा ले रहा है। अमेरिका ने अब तक यूक्रेन को कई बार अरबों डॉलर के हथियार उपलब्ध कराए हैं।अभी भी अमेरिका ही यूक्रेन के लिए हथियारों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बना है। मगर कुछ बात ऐसी है कि उन सबके बावजूद अमेरिका के राष्ट्रपति जो.बाइडन को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से माफी मांगनी पड़ गई।बाइडेन ने शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की से माफी मांगी। इसकी वजह अमेरिकी सैन्य सहायता में महीनों की देरी होना है। बाइडेन ने इसके लिए जेलेंस्की से माफी मांगी। हथियारों की आपूर्ति में देरी के कारण रूस को युद्ध के मैदान में बढ़त हासिल करने में मदद मिली। पेरिस ‘डी-डे लैंडिंग’ की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में दोनों नेता शामिल हुए। इस मौके पर बाइडन ने जेलेंस्की से कहा कि वह यूक्रेनी लोगों से उन महीनों के लिए माफी मांगते हैं जब उन्हें यह पता नहीं था कि और सहायता आएगी या नहीं।

अमेरिकी संसद में लटका था मामला

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को सहायता देने के लिए स्वीकृत दे दी थी, लेकिन यह मामला संसद में अटक गया था। क्योंकि अमेरिका के सभी सांसद यूक्रेन को और अधिक सहायता देने के पक्ष में नहीं थे। लिहाजा बाइडेन का यह बयान उस संदर्भ में था जब अमेरिकी संसद में यूक्रेन को सैन्य सहायता देने का प्रस्ताव छह महीने तक रुका रहा। अप्रैल में हालांकि यह प्रस्ताव कांग्रेस में पारित हो गया और बाइडेन ने यूक्रेन को 61 अरब अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता पैकज पर हस्ताक्षर किए। बाइडेन ने जोर देकर कहा कि अमेरिकी लोग हमेशा यूक्रेन के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, “हम अब भी साथ हैं। पूरी तरह से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *