लापता फाइनेंसर का शव मिला, हत्या की आशंका, युवक की दो साल पहले हुई थी शादी

रियाणा के पानीपत में तहसील कैंप के ग्रीन पार्क के पास से पांच दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता फाइनेंसर का शव दिल्ली पैरलल नहर में सोनीपत के मुलाना गांव के पास से मिला है। शव पर चोट के काफी निशान है।

चेहरे को भी क्षत विक्षत कर दिया गया है। परिजनों ने सात फाइनेंसरों पर उसकी हत्या के आरोप लगाए हैं।

उनके खिलाफ तहसील कैंप थाना पुलिस को शिकायत भी दी गई है। पुलिस ने खानपुर मेडिकल कॉलेज में फाइनेंसर के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

तहसील कैंप के ग्रीन पार्क क्षेत्र निवासी लक्ष्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई जतिन (28) पेशे से फाइनेंसर था। वह कोर्ट में रजिस्ट्री कराने का काम भी करता था। जतिन की दो साल पहले काजल से शादी हुई थी। उनकी 11 माह की बेटी है। जतिन का कुछ फाइनेंसरों के साथ पैसों का लेनदेन चल रहा था।

29 मार्च की रात को जतिन साढ़े आठ बजे दुकान से दूध लेकर घर आया था। वह अपनी पत्नी काजल को ये बोलकर घर से गया था कि वो दो मिनट में घर आ रहा था। उसे प्रिंस बुला रहा है। उसकी पत्नी काजल जतिन को खाना खाने के लिए बोलती रही। वो काजल को मोबाइल देकर चला गया इसके बाद वो वापस घर नहीं आया।

उन्होंने उसकी काफी तलाश की लेकिन पता नहीं लग सका। तहसील कैंप में कई जगह सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों में जतिन पैदल जाते हुए दिखाई भी दिया। उन्होंने जतिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। मंगलवार शाम को उन्हें जतिन का शव नहर में सोनीपत के गांव मुलाना के पास से बरामद होने की सूचना मिली।

वो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच। जतिन का शव बुरी हालत में था। उसके शरीर पर बहुत ज्यादा चोट के निशान थे। मुहं को इस तरीके से कुचला गया था ताकि उसकी पहचान न हो सके। उनको शक है कि जतिन की हत्या फाइनेंसर प्रिंस निवासी बला गांव, राजेश फाइनेंसर , तेजेंद्र मान व अन्य तीन फाइनेंसर ने की है।

उन्होंने पुलिस को भी इनके खिलाफ शिकायत दी है। तहसील कैंप पुलिस थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *