‘दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं’, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर विवाद

लोकसभा चुनाव के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने एक बार फिर एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद शुरू हो गया है. सैम पित्रोदा ने अपने इस बयान में भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति की बातें तो कही हैं लेकिन इस विविधता की तुलना दूसरे मुल्कों से की है.उन्होंने कहा कि भारत ऐसा विविधतापूर्ण देश है जहां पूरब के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर के लोग शायद गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण के लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं. यह विविधता भारत की पहचान है. हर कोई इसमें विश्वास करता है.

स्टेस्टमैन से विशेष बातचीत करते हुए सैम पित्रोदा ने हालांकि इसके बाद ये भी कहा है कि यह अंतर कोई मायने नहीं रखता, यहां हम सभी भाई बहन हैं, हम सभी की भाषा और संस्कृति का सम्मान करते हैं. अलग-अलग रूप-रंग का कोई मतलब नहीं है, हम सभी की इज्जत करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भारत में अलग-अलग जगहों पर लोग अलग-अलग तरह का खान-पान करते हैं. यह उनकी च्वाइस और कल्चर का हिस्सा है. गुजराती होने के नाते मुझे भी डोसा, इडली पसंद है.

भारत में हर किसी के लिए जगह है- सैम

सैम पित्रोदा ने ये भी कहा कि भारत में अलग-अलग महजब के लोग रहते हैं, उनकी विभिन्न किस्म की पोषाकें हैं, उनका रहन-सहन अलग अलग है, यही भारत है. यही भारत की दुनिया में पहचान है. यहां हर किसी के लिए रहने की जगह है. हर कोई समझौता करते चलता है. मैं तमिलनाडु जाता हूं तो वहां मुझे लोकल भाषा का सामना करना पड़ता है लेकिन हमें कोई परेशानी नहीं होती. हम होटल, बाजार में आसानी से अपना काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *