महाराष्ट्र के पुणे में इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा की हत्या की ऐसी सनसनीखेज वारदात हुई है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. इस कत्ल के मामले में मृतक लड़की के ही दोस्त कातिल निकले और करीब एक हफ्ते बाद इसका खुलासा हुआ.दरअसल पुणे के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली 22 साल की लड़की 30 मार्च को लापता हो गई थी. युवती वाघोली इलाके के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी.न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 29 मार्च को युवती से उसका एक मेल फ्रेंड और दो अन्य लोग मिले और उसके बाद उसे हॉस्टल में छोड़ दिया. फिर यही लोग 30 मार्च को उस लड़की को अपने साथ अहमदनगर ले गए जहां उन्होंने उसे अगवा कर लिया.इसके बाद छात्रा के दोस्तों ने उसके माता-पिता को फोन कर उनसे 9 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पैसा नहीं मिलने फिर आरोपियों ने युवती का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को अहमदनगर के बाहरी इलाके में दफना दिया. इसके बाद युवती के दोस्त और अन्य लोगों ने उसके सेलफोन का सिम निकाल लिया ताकि कोई उसके लोकेशन का पता न लगा पाए.लापता युवती के परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि युवती के दोस्तों ने ही पैसों के लिए छात्रा की हत्या कर दी थी और शव को वहीं ठिकाने लगा दिया था.वहीं युवती की मौत का खुलासा होने के बाद अधिकारी ने कहा कि फिरौती के लिए कॉलेज के एक दोस्त सहित तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था और बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.