बंगाल में संदेशखाली पर घमासान, TMC ने NCW चीफ रेखा शर्मा के खिलाफ ECI से की शिकायत, लगाए ये आरोप

श्चिम बंगाल में संदेशखाली पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. संदेशखाली को लेकर स्टिंग ऑपरेशन के कथित वीडियो वायरल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की प्रमुख रेखा शर्मा और पियाली दास सहित भाजपा नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की है.

तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली की निर्दोष महिलाओं पर जालसाजी, धोखाधड़ी, धमकी और आपराधिक साजिश के गंभीर अपराध करने के लिए इन सभी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की है.

तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के आरोपों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज की है.

एनसीडब्ल्यू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सिफारिश की थी कि संदेशखाली में महिलाओं पर कथित हिंसा और अत्याचार को लेकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी प्रवक्ता शशि पांजा ने कहा कि टीएमसी ने रेखा शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है.

रेखा शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज

टीएमसी पहले ही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में जा चुकी है और उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संदेशखाली की कुछ महिलाओं को संदेशखाली के टीएमसी नेताओं के खिलाफ कथित रूप से बलात्कार की शिकायत दर्ज करने की बात कही थी और इस तरह से उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया था.

पांजा ने कहा कि टीएमसी पहले ही ऐसे आरोपों को लेकर चुनाव आयोग के समक्ष भाजपा और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी है.

संदेशखाली पर बीजेपी-टीएमसी में घमासान

टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा कि संदेशखली पर भाजपा की फर्जी कहानी का सच सामने आ रहा है. पिछले कुछ दिनों में संदेशखाली महिलाओं के कई कथित वीडियो सामने आए हैं और टीएमसी द्वारा साझा किए गए हैं.

दूसरी ओर, भाजपा के राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि टीएमसी चुनाव से पहले कहानी बदलने के लिए फर्जी वीडियो का इस्तेमाल कर रही है. टीएमसी को एनसीडब्ल्यू या संदेशखाली की महिलाओं की गरिमा का सबसे कम ख्याल है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो फर्जी हैं और इनसे छेड़छाड़ किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *