ममता बनर्जी की तस्वीर को पिलाया शहद, BJP ने क्यों किया ये अनोखा प्रदर्शन

विरोध और नाराजगी जाहिर करने के कई तरीके होते हैं. ऐसा ही एक अनोखा विरोध देखने को मिला पश्चिम बंगाल में जहां बीजेपी के समर्थकों ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किया लेकिन अंदाज कुछ अलग था.

बीजेपी समर्थकों ने टीएमसी सुप्रीमो की तस्वीर को शहद पिलाया ताकी उनकी जुबान और बोली मीठी हो सके.

दरअसल ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका विरोध करने के लिए बीजेपी समर्थकों ने ये नया तरीका अख्तियार किया. राजधानी कोलकाता में बीजेपी की युवा शाखा ने रैली निकाली जिसमें भारी तादाद में समर्थक शामिल हुए. इस दौरान समर्थकों ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की.

बीजेपी का अनोखा विरोध प्रदर्शन

विरोध के दौरान बीजेपी समर्थकों ने कहा कि वो लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बांग्ला भाषा की समृद्धि की याद दिलाना चाहते हैं इसके लिए 19वीं सदी के विद्वान ईश्वर चंद्र विद्यासागर द्वारा लिखित एक लोकप्रिय पुस्तक ‘बर्णपरिचय’ की प्रतियां भी ले गए थे. बीजेपी के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है.

बीजेपी ने की पीएम के खिलाफ टिप्पणी की निंदा

बीजेपी नेता इंद्रनील खान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने देश के सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस तरह से अपमानजनक टिप्पणी की है वो बेहद गलत है, और वो इसकी निंदा करते हैं और ये बंगाल की विरासत और उसकी संस्कृति के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी विद्यासागर जैसे दिग्गजों के आदर्शों के भी खिलाफ है, जिन्होंने बंगालियों को समृद्ध भाषा से परिचित कराने के लिए ‘बर्ध परिचय’ प्रस्तुत किया था. यही वजह है कि हम लोग सीएम की तस्वीर को शहद पिला रहे है.

 

‘शुभेंदु अधिकारी जैसे नेता CM ममता को चोर कहते हैं’

दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि राज्य के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और अन्य लोग भी सीएम ममता बनर्जी के बारे में अक्सर अपमानजनक तरीके से बात करते हैं. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि सीएम ममता ने हमेशा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों का सम्मान किया है, बावजूद इसके बीजेपी के नेता उनके बारे में गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी जैसे बीजेपी के नेता ममता बनर्जी को चोर कहते हैं. गैर बीजेपी दलों के राष्ट्रीय नेताओं के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में पहले उन्हें अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने दीजिए.

आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा की बकाया धनराशि जारी करने की मांग करते हुए धरना दिया था. इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिया था और उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *