Exit Poll में बीजेपी दीं 361 सीटें, नतीजे आने पर फूट-फूट कर रोया मालिक

चुनावी नतीजों ने एग्जिट पोल को धो डाला है. एग्जिट पोल में सभी संस्थान बीजेपी-एनडीए को लगभग 400 सीटों पर जीत दिला रहे थे. लेकिन 4 जून, मंगलवार को नतीजे इसके एकदम उलट आए. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बहुमत में तो आया लेकिन 292 सीट लेकर.

एग्जिट पोल एजेंसी एक्सिस माई इंडिया के प्रमुख प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के सर्वेक्षण गलत साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इन तीन राज्यों में पूर्वानुमानों से कम प्रदर्शन किया और दलित वोटों ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में हवा मोड़ने में अहम भूमिका निभाई.

एक्सिस माई इंडिया के अध्यक्ष ने बताया कि एग्जिट पोल में उन्होंने एनडीए के लिए 361-401 सीटों की भविष्यवाणी की थी. क्योंकि सर्वेक्षण के दौरान वोटरों का रुख बीजेपी को लेकर दिखाई दे रहा था. लेकिन चुनावी नतीजों में एनडीए 295 सीटों के आसपास सिमट कर रह गया, जोकि एग्जिट पोल के तमाम नतीजों के एकदम उलट है.

गुप्ता ने एक न्यूज चैनल पर चुनावी चर्चा के दौरान कहा कि वह पिछले 10 साल से एग्जिट पोल का काम कर रहे हैं. उन्होंने 2 लोकसभा चुनाव सहित 69 चुनावों सर्वेक्षण का काम किया है. उन्होंने कहा कि इन 69 चुनावों में से 65 बार उनके पूर्वानुमान सही साबित हुए हैं.

 

 

 

बता दें कि 4 जून को आए लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी नीत एनडीए 290 सीटों पर आकर सिमट गया, जबकि कांग्रेस के नेतृ्त्व वाले इंडिया गठबंधन के खाते में 235 सीटें आई हैं. अन्य के खाते में 18 सीट हैं. इस चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में रहा है. हरियाणा और राजस्थान में भी बीजेपी को उम्मीद से परे नतीजे हाथ लगे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *