बाइक सवारों ने जलाई रिटायर्ड कैप्टन की कार, आग लगाने वाला युवक भी झुलसा, सीसीटीवी में हुए कैद

भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा से सटी नई आबादी अकालगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह नगर में मंगलवार रात करीब 11 बजे एक रिटायर्ड सेना अधिकारी कैप्टन रजिंदर सिंह लिट्ट की कार जला दी गई। बाइक पर आए दो नकाबपोश युवकों ने कार के पिछले टायर पर तेल छिड़क कर आग लगाई।

तेज चिंगारी भड़कने से आग लगाने वाला युवक भी झुलस गया। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

थाना सुधार के प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह और सब इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच की। कैप्टन रजिंदर सिंह लिट्ट ने बताया कि मंगलवार रात वे, उनकी पत्नी मंजीत कौर, बेटा मनिंदर सिंह और बेटी सिमरन खाना खाकर सो चुके थे। आधी रात आसपास घरों से लोगों के चिल्लाने और दरवाजे खटखटाने की आवाजें आने लगी। बाहर जाकर देखा तो गली में खड़ी उनकी कार जल रही थी और तेज लपटों ने कार को चारों तरफ से घेर रखा था। घंटों मशक्कत के बाद पानी से आग पर काबू तो पा लिया लेकिन कार का बहुत नुकसान हो चुका था।

कैप्टन लिट्ट ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि शायद खुद से कार में आग लगी हो लेकिन उनके कनाडा में रहते दूसरे बेटे गुरिंदर ने वहीं से सीसीटीवी फुटेज देख कर बताया कि कार को बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने आग लगाई है। गुरिंदर के जानकारी देने के बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार करीब 11 बजे दो नकाबपोश युवक कार के पास आए। उनमें से एक बाइक स्टार्ट करके बैठा रहा तो दूसरे युवक ने बोतल से तेल लाकर कार के पिछले टायर पर छिड़का और माचिस से आग लगा दी। फुटेज में साफ दिख रहा है कि माचिस की तीली गिरते ही आग भड़की जिसमें वो युवक भी झुलस गया। इसके बाद दोनों युवक बाइक पर फरार हो गए।

कैप्टन लिट्ट ने बताया कि उनकी किसी से ऐसी दुश्मनी नहीं है कि कोई उनकी कार जला दे, लगता है किसी ने उनके परिवार से बैर के चलते घटना को अंजाम दिया है। उनके परिवार की तरक्की से लोग जलते हैं और किसी ने इसी जलन में उनकी कार ही जला दी। उनकी कार हमेशा घर के अंदर खड़ी रहती थी लेकिन फर्श की मरम्मत करवाने के चलते पहली बार कार को गली में खड़ा किया था। कैप्टन लिट्ट के अनुसार उन्होंने करीब 28 लाख रुपये खर्च करके कार ली थी जो उनके बेटे मनिंदर सिंह के नाम पर है। थाना सुधार के प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी मदद से आरोपियों को ट्रैक किया जा रहा है कुछ क्लू भी हाथ लग गए हैं उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *