फर्जी पासपोर्ट मामला: डीजीपी और प्रमुख सचिव को बीकानेर पुलिस ने भेजी रिपोर्ट, पुलिस ने दर्ज नहीं कराए बयान

लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले की बीकानेर पुलिस ने प्रदेश के डीजीपी और प्रमुख सचिव को रिपोर्ट भेजी है। इससे इस मामले के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सके। एसपी देहात के नोटिस जारी करने के बाद भी कंकरखेड़ा के पुलिसकर्मी बयान दर्ज कराने शुक्रवार को नहीं पहुंचे। एसपी देहात ने कंकरखेड़ा थाना प्रभारी को रिमाइंडर जारी किया है।कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे राहुल कुमार और महेंद्र कुमार के फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में कंकरखेड़ा पुलिस, नगर निगम और एक बैंक के अधिकारी भी फंस गए।बीकानेर पुलिस ने राहुल और महेंद्र के दुबई फरार होने के पीछे कंकरखेड़ा के सुभाषपुरी निवासी राजू वैध को मुख्य आरोपी बनाते हुए कंकरखेड़ा पुलिस, नगर निगम और बैंक के अधिकारी को भी लापरवाही का आरोपी बनाया है। उसे पांच दिन की रिमांड पर लेकर बीकानेर पुलिस मेरठ और गाजियाबाद आई थी। यहां से बीकानेर पुलिस ने कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए।मामला एडीजी के संज्ञान में आया तो उन्होंने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी। एसएसपी ने बताया कि जांच एसपी देहात को सौंपी। एसपी देहात की ओर से कंकरखेड़ा पुलिस को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था। शुक्रवार को पुलिसकर्मी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे। जिस पर एसपी देहात ने कंकरखेड़ा थाना प्रभारी को रिमाइंडर जारी किया है। बीकानेर पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट प्रदेश के डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को भेजी है। जिससे लाॅरेंस बिश्नोई गिरोह को शरण देने वाले अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकें।राजू वैद्य पिछले दो साल पहले लारेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में आया था। राजू के पास लॉरेंस के गुर्गों का आना-जाना था। राजू वैद्य ने पूछताछ में इसकी पुष्टि की है। जिस पर बीकानेर के फतेहपुर थाने में फर्जी पासपोर्ट का मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी।
लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश रोहित गोदारा ने राजस्थान के श्री डूंगरगढ़ के मोमासर बास निवासी व्यापारी जुगल तावणिया से मोबाइल पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी वसूलने के लिए रोहित ने राहुल कुमार पुत्र चेतन लाल और महेंद्र कुमार पुत्र खजोहर लाल निवासी फतेहपुर बीकानेर के साथ रेकी की थी। दोनों आरोपित कंकरखेड़ा के फर्जी पासपोर्ट तैयार कराकर विदेश भाग गए। पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट तैयार कराने वाले राजू वैद्य काे जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *