आरोपी देश छोड़कर न भागने पाए, इसके लिए गुवाहाटी और गोरखपुर-वाराणसी एयरपोर्ट पर अलर्ट

रियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की जान लेने वाले शूटर्स तक पहुंचने के लिए हरियाणा व दिल्ली पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। न केवल हरियाणा-दिल्ली बल्कि गुवाहाटी, गोरखपुर, वाराणसी जैसे शहरों में भी पुलिस की रेड चल रही है।उच्चाधिकारियों ने दावा किया है कि चारों शूटर की पहचान होने के बाद उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हत्यारे देश छोड़कर न भागने पाए, इसको लेकर पुलिस सोमवार को रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर सकती है।चार शूटरों की फोटो के साथ गुवाहाटी, गोरखपुर, वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा गया है कि ये दिखें तो हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के डीआईजी सिमरदीप को सूचना दें। सभी स्थानों पर पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। एफआईआर में नामजद सभी 10 आरोपियों से एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) लाइनपार थाने में बुलाकर पूछताछ कर चुकी है। इनमें नामजद एक आरोपी सतीश नंबरदार से पुलिस ने दो बार पूछताछ की है।झज्जर पुलिस ने शनिवार को तीन शूटर की फोटो जारी की थी, साथ ही हत्यारों की सूचना देने वाले को एक-एक लाख रुपये इनाम देने का एलान किया था। पुलिस ने अब चौथे आरोपी नांगलोई निवासी सौरभ पर भी एक लाख का इनाम रखा है। हत्याकांड में अब चार आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इनमें आरोपी अतुल प्रधान (नजफगढ़), आशीष उर्फ बाबा व सौरभ (नांगलोई), दीपक उर्फ नकुल सांगवान (नारनौल) निवासी हैं।मामले में सामने आए ये शूटर्स ब्रिटेन बेस्ट गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गिरोह से जुड़े हैं। गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू द्वारा डाली गई सोशल मीडिया पर पोस्ट की हकीकत जानने के लिए पुलिस ने मेटा को एप्लीकेशन लिखी है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है।वहीं, नफे सिंह पर हमले में किस तरह के हथियारों से हमला किया गया, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने दावा किया है कि चारों आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है। चारों आरोपियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।

खंगाले जा रहे हैं रेवाड़ी जंक्शन के कैमरे
अधिकारियों ने बताया कि एक दिन पहले आरोपियों की कार रेवाड़ी स्थित रेलवे स्टेशन की पार्किंग से बरामद हुई थी। ऐसे में अब पुलिस की टीमें स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी हुई हैं। रविवार को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर झज्जर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इससे आरोपियों के रूट के बारे में सुराग लगा।

आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली व हरियाणा पुलिस और एटीएफ जोरशोर से जुटी हुई हैं। आरोपी विदेश न भागने पाएं, आरोपियों को पकड़ने के लिए गुवाहाटी, गोरखपुर और वाराणसी में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। सोमवार को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सकता है। -डॉ. अर्पित जैन, एसपी, झज्जर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *