चुनावी नतीजे के बाद देवेंद्र फडणवीस की पार्टी नेताओं को सलाह, ‘एक-दूसरे के सिर न फोड़ें, हार और जीत तो…’

Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीजेपी की विधायक दल की बैठक डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में आयोजित की गई. लोकसभा चुनाव में मिली हार की वजहों पर मंथन किया गया.

फडणवीस ने कहा, ” मुझे सभी के चेहरे पर ख़ुशी दिख रही है. मोदी जी का डंका दुनिया भर में बज रहा है और एनडीए ने प्रधानमंत्री के लिए मोदी जी के नाम पर कल हामी भरी.”

फडणवीस ने कहा, ”विधानसभा चुनाव के लिए कैसी तैयारी हो इस बारे में चर्चा की. सफलता के कई पिता होते हैं विफलता के नहीं. कुछ लोग जितने की नरेटिव बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जो लोग जितने की बात कर रहे हैं उन्हें तीन चुनाव में जितनी सीट मिली उतनी सीट हमें सिर्फ एक चुनाव में मिली. देवेंद्र फडणवीस भागने वाला नही लड़ने वाला है. छत्रपती शिवाजी महाराज हमारी प्रेरणा है. मैं अमित शाह से मिला उन्होंने भी मुझे कहा कि पहले आज काम चलने दो फिर राज्य का ब्लू प्रिंट तैयार करते हैं.”

हम विपक्ष के नरेटिव को रोक नहीं पाए- फडणवीस
डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, ”मैं काम कर रहा हूं और करूंगा. हम चार दलों से लड़ रहे थे. उन्होंने झूठा नरेटिव बनाया. हम उनके संविधान बदलने के नरेटिव को नहीं रोक सके. लोग कहते हैं कि उद्धव ठाकरे को सहानुभूति थी तो उन्हें कोंकण में क्यों नहीं मिली, कोंकण में उद्धव ठाकरे को एक भी जगह नहीं मिली. पालघर, रत्नागिरी, ठाणे जिले में उन्हें एक भी सीट नही मिली. उन्हें मुंबई में किसकी वजह से सीट मिली.”

झूठा नरेटिव भी हमारे खिलाफ था- फडणवीस
फडणवीस ने कहा, ” इन्हें मराठी व्यक्ति ने मतदान नहीं दिया, आप मुंबई के आंकड़े देखिये आपको समझ आएगा. उन्हें किसी विशिष्ठ समाज की वजह से मतदान मिले. किसी भी क्षण एक मिनट के लिए शांत बैठने वाला नहीं हूं. महाराष्ट्र में एमवीए और हमारे बीच मतों का बहुत ही कम अंतर है. हम चुनाव में सिर्फ तीन पक्ष से नहीं,बल्कि चौथे पक्ष से लड़ रहे थे और वो था झूठा नरेटिव. इसका इफेक्ट हमें चौथे चरण में पता चला. यह नरेटिव सिर्फ एक चुनाव में चलता है.”

एक-दूसरे के सिर न फोड़ें- फडणवीस
डिप्टी सीएम ने कहा, ”पीएम मोदी जब जब जीतकर आए हैं. सबसे पहले उहोंने संविधान की पूजा की है. हम कई जगहें सिर्फ एक से तीन फीसदी से हारे हैं. हम अपने वोटों की वजह से नहीं, बल्कि किसी के वोटों की वजह से हारे हैं. कभी कभी हार होती है, लेकिन हार होने पर एक दूसरे का सिर न फोड़ें. हमारे महायुति में समन्वय का अभाव रहा. यह मैं मानता हूं. नरेटिव तैयार करने का काम न हम करेंगे और न ही हमारे सहयोगी.”

फडणवीस ने पार्टी सहयोगियों को संभलकर बात करने की दी सलाह
फडणवीस ने कहा, ”एकनाथ शिंदे को भी मैंने बोला है. अपने प्रवक्ताओं को भी हमने बोला है कि वो जो भी बोले संभालकर बोलें. मैंने अजीत पवार को भी बोला है कि अलग अलग विश्लेषण करने की जरूरत नहीं है, हम सब साथ मिलकर एक ही विश्लेषण करते हैं. विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव के परिणामों को बदलना मुश्किल नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *