डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पर बरनाला पुलिस ने जिले भर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की हुई है। इसके चलते बडबर टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक सफेद फॉर्च्यूनर कार से नकदी और असलहा बरामद किया गया। यह कार चंडीगढ़ से बठिंडा की ओर जा रही थी। कार से कुल 12 लाख 46 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। कार सवार इस नकदी के संबंध में कोई जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सके।
इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से एक 32 बोर की रिवॉल्वर भी बरामद की, जिसका उक्त लोगों के पास कोई लाइसेंस भी नहीं था। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोई भी व्यक्ति 50 हजार से अधिक नकदी नहीं रख सकता है। इसके तहत बरनाला पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना धनौला में मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी बरनाला ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों बलजीत सिंह निवासी कैथल, विशाल चावला निवासी दिल्ली, नरोत्तम कुमार निवासी पिहोवा और सौरव आहूजा निवासी कुरुक्षेत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने चुनाव आयोग की फ्लाइंग दस्ता टीम, आयकर विभाग को नाकास्थल पर बुलाकर इसकी जानकारी दे दी है।