Weather Report: दिल्ली-NCR में काले बादलों का डेरा! MP में 4 दिन तूफानी बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल?

Weather Report: सर्दी के बाद अब गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। इसका सटीक सबूत राजधानी दिल्ली को माना जा सकता है। यहां गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सूरज की तपिश लोगों के पसीने अब छुड़ाने लगी है।

हालांकि, सुबह और रात हल्की ठंडी जरूर रह रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज यानी 17 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। वहीं, न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 12 और 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं होने से अधिकतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है और 22 मार्च तक 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

पहाड़ी इलाकों में बारिश की उम्मीद

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ 18 मार्च से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है और दूसरा 20 मार्च की रात से प्रभावित होने की संभावना है। लेकिन, हम मैदानी इलाकों पर किसी बड़े प्रभाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। इसका असर बड़े पैमाने पर पहाड़ों पर देखने को मिलेगा। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य भर में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री की वृद्धि होगी।

जानें अन्य राज्यों का हाल?

तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले 2 दिन और केरल और माहे, रायलसीमा में अगले 5 दिन गर्म और आर्द्र मौसम रहने की आशंका है। वहीं, उत्तर प्रदेश में रविवार का दिन सूरज के तेज से पटा रहेगा। वहीं, 19 और 20 मार्च को बारिश की आशंका है। दिन में धूप और रात में हल्की ठंड का एहसास हो सकता है। उधर, मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है।

इसी के साथ ही ठंड का भी एहसास होगा। राज्य के 26 जिले मौसम से प्रभावित रहेंगे। राजस्थान में गर्मी अपना तेज बरसा रही है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी का अहसास होने लगा है। बिहार की बात करें तो, 19 और 20 मार्च को राज्य में बारिश के आसार बन रहे हैं।

दिल्ली की हवा में सुधार

वहीं, दिल्‍ली-एनसीआर में फैला प्रदूषण का जहर कम होता नजर आ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (AQI)काफी हद तक सुधरा है। 16 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 147 दर्ज किया गया है, जो ‘मध्यम’ श्रेणी यानी कि बेहतर स्थिति को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *