दिल्ली में बैठकर अमेरिकी लोगों से ठगी, पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 अरेस्ट

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे साइबर कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जहां से जालसाज विदेश में बैठे लोगों के साथ धोखाधड़ी और ठगी कर रहे थे. बाहरी जिले की एटीएस टीम ने एक महिला समेत 12 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.आरोपी अमेरिका में बैठे लोगों के साथ ऐप्स बीएसओडी, गूगल वॉयस, ब्राउजर लॉगइन, माइक्रो एसआईपी के जरिए नेट कॉलिंग करते थे और फिर ठगी करते थे. कहा जा रहा है कि आरोपी अमेरिकी लोगों के सिस्टम को ब्लॉक कर देते थे और फिर मदद के लिए कॉल करते थे. इसके बाद ठगी का असली खेल शुरू होता था.

इस तरह करते थे ठगी

आरोपी ठगी के लिए लोगों के सिस्टम को एनीडेस्क पर लेते थे और पीड़ित को साइबर हैकिंग को रोकने के लिए अपने खाते की सुरक्षा की धमकी देते थे और पैसे ऐंठ लेते थे. इतना ही नहीं आरोपी पीड़ितों को नकदी के वाउचर कूपन का लालच भी देते थे.आरोपियों के पास से पुलिस ने 16 लैपटॉप, 02 वाईफाई राउटर, 09 हेडफोन और 13 मोबाइल फोन बरामद किए गए. पुलिस ने इस मामले में पश्चिम विहार पुलिस थाने में 09.05.2024 को एफआईआर दर्ज की थी जिसमें आईपीसी की धारा 419/420/120बी/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने गुप्त सूचना पर मारी थी रेड

पुलिस ने बताया कि 9 मई को बाहरी जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के कार्यालय (पश्चिम विहार) को एक साइबर धोखाधड़ी कॉल सेंटर चलने के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया. टीम ने पश्चिम विहार इलाके में छापेमारी कर 01 महिला समेत 12 लोगों को पकड़ा. उनकी गिरफ्तारी के साथ ही उनके कब्जे से कुल 16 लैपटॉप, 12 लैपटॉप चार्जर, 02 वाईफाई राउटर, 9 हेडफोन और अपराध में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन सहित कुल 13 मोबाइल फोन बरामद किए गए.इसके बाद, पीएस पश्चिम विहार वेस्ट में मामला दर्ज किया गया. मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और सभी बरामदगी जब्त कर ली गई. पुलिस के मुताबिक आगे की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *