पूर्वी चंपारण का कुख्यात राहुल सिंह दिल्ली में गिरफ्तार

जिले के टाॅप अपराधियो में शुमार मुखिया पति राहुल सिंह को बिहार एसटीएफ के इनपुट पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि राहुल को मोतिहारी पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है।

बीते साल एके-47 बरामदगी और ठेकेदार राजीव राय हत्या कांड में मोतिहारी पुलिस उसे काफी समय से तलाश रही थी।

जानकारी के अनुसार राहुल के दिल्ली में होने की गुप्त सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।बताया गया कि राहुल मुखिया दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर को पार करने की कोशिश कर रहा था, जिसकी सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।

राहुल की पत्नी ज्योति सिंह पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत की मुखिया हैं। राहुल अपराध की दुनिया में कदम रखने के पूर्व एक साधारण युवक था। उसके पिता मुखिया का चुनाव लड़े,जिसमे गलत केस में फंसाकर उसे जेल भेजा गया, जिसके बाद वह अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। बाद में वह टेंडर मैनेज सहित अन्य अपराध में कदम रखा। धीरे धीरे उसका नाम जिले के कुख्यात अपराधियों के सूची शामिल हो गया।

मोतिहारी पुलिस के अनुसार जेल में बंद कुख्यात कुणाल सिंह के घर से एके-47 बरामदगी मामले में भी राहुल मुखिया का नाम आया था।इसके साथ ही बीते साल 21 अगस्त को चकिया के ठेकेदार राजीव राय की हत्या में भी राहुल मुखिया का नाम सामने आया जिसको लेकर राहुल सहित अन्य लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज है।जिसका अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *