Delhi Metro: अभी बंद ही रहेगा दिल्ली का ITO मेट्रो स्टेशन, DMRC ने जारी किया अपडेट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है और राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने उनको 6 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के चलते आम आदमी पार्टी समर्थक राउज एवेन्यू कोर्ट के बाह विरोध प्रदर्शन करने लगे थे, जिसके चलते डीएमआरसी (DMRC) ने ऐलान किया था कि दिल्ली मेट्रो का आईटीओ मेट्रो स्टेशन बंद है।अब DMRC का कहना है कि अभी यह स्टेशन बंद रहेगा।

बता दें कि शुक्रवार सुबह मेट्रो प्रशासन ने आईटीओ मेट्रो स्टेशन बंद करने की सूचना दी थी लेकिन बाद में लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन को भी अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया था।

इसके बाद से ही ITO मेट्रो स्टेशन पर कोई मेट्रो ट्रेन नहीं रुक रही है। इन दोनों स्टेशनों पर ना ही किसी को प्रवेश मिलेगा और ना ही यहां से कोई भी यात्री निकल सकेगा।

अभी भी बंद ही रहेगा ITO स्टेशन

अब सुबह के पोस्ट को एक बार फिर एक्स पर कोट करते हुए डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन ने लिखा है कि अभी भी दिल्ली मेट्रो का आईटीओ मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा। हालांकि अभी भी डीएमआरसी ने यह नहीं बताया है कि यह मेट्रो स्टेशन कब तक बंद रहेगा, ऐसे में इस मेट्रो स्टेशन के लिए जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

विरोध प्रदर्शन की थी संभावनाएं

बता दें कि दिल्ली पुलिस गुरुवार रात से ही अलर्ट मोड पर आ गई थी, क्योंकि देर रात हुई दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीाल की गिरफ्तारी के बाद यह संभावनाएं पुख्ता थी कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। इसी के चलते जब ईडी के अधिकारी केजरीवाल को गिरफ्तार करने उनके आवास पर गए थे, तो अपने साथ भारी पुलिस बल और आरएएफ की टीम भी ले गए थे।

अरविंद केजरीवाल के समर्थकों ने आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में खूब विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उनमें से कई को डिटेन किया गया था। जब केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया जा रहा था, तब भी आप समर्थकों ने जमकर विरोध किया था, जिसके चलते पुलिस ने आईटीओ के इलाके में धारा 144 तक लगा दी थी।

उम्मीद यह भी है कि शनिवार को भी आप समर्थक विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसके चलते ही आईटीओ स्टेशन को डीएमआरसी ने अगले आदेश तक के लिए बंद करने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *