Delhi Crime: बार में पीट-पीटकर किया था बैंक कर्मचारी का मर्डर, अब पुलिस के हत्था चढ़ा मुख्य आरोपी

त्तर पश्चिम दिल्ली में एक बार में दो समूहों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. जिसके आरोप में पुलिस ने 27 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना के वक्त आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित शख्स पर लोहे की रॉड, लाठी और चाकू से हमला कर दिया था.जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश ने बताया कि घटना बीती 21 फरवरी की है. आपसी कहासुनी और विवाद के बाद 21 फरवरी की रात को प्रीतमपुरा में यारन दा अड्डा बार के कर्मचारियों ने एक बैंक कर्मचारी जतिन शर्मा (23) और उसके दोस्तों पर लोहे की छड़ों, लाठियों और चाकू से हमला कर दिया था.डीसीपी ने कहा, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमन को गुरुवार की रात बुध विहार से गिरफ्तार कर लिया. जो घटना की रात से ही फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी अमन को पकड़ लिया गया.बैंककर्मी जतिन शर्मा अपने दोस्तों के साथ 20 फरवरी को रात करीब 11.30 बजे अपना जन्मदिन मनाने के लिए बार में गए थे. वहां उनके और बार की एक महिला कर्मचारी के बीच कुछ गलतफहमी हो जाने के बाद बहस हो गई थी.इसके बाद बार के मालिक किशोर कुमार और अमन ने अपने सात अन्य कर्मचारियों अभि, दिलीप, विशाल, शोएब, ज्ञान, कैफ और अली के साथ मिलकर जतिन शर्मा और उनके दोस्तों पर हमला कर दिया था. उन्होंने बताया कि अमन ने शर्मा के पेट में चाकू घोंप दिया था और देशी पिस्तौल से हवा में गोली चला दी थी.डीसीपी कुमार ने बताया जतिन शर्मा के दोस्त उन्हें अस्पताल ले गए थे. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ हत्या, दंगा और सबूत मिटाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच के हाथों में है. और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *