दिल्‍ली चलो मार्च: राजधानी में हलचल तेज, ट्रैफिक एडवायजरी जारी, कई सीमाएं सील

ई दिल्‍ली. किसान संगठनों के ‘दिल्‍ली चलो’ मार्च के ऐलान के बाद पंजाब से लेकर दिल्‍ली तक पुलिस-प्रशासन चौकस हो गए हैं. राज्‍यों की सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है.

हरियाणा-पंजाब की सीमा के साथ ही दिल्‍ली से लगती विभिन्‍न राज्‍यों की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो और अव्‍यवस्‍था न फैले. इन सबके बीच दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी कर लोगों को रूट डायवर्जन समेत अन्‍य तरह की सलाह दी है. दिल्‍ली पुलिस ने किसान आंदोलन को लेकर विशेष व्‍यवस्‍थाएं करने की जानकारी दी है.

दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी किया, जिसमें यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी की तीन सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों के बारे में सचेत किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और ज्यादातर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान संघों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के सिलसिले में 13 फरवरी को मार्च निकालने का आह्वान किया है.


दिल्‍ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है.

कमर्शियल वाहनों पर पाबंदी
दिल्‍ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवायजरी के अनुसार, वाणिज्यिक वाहनों के लिए सोमवार से यातायात पाबंदी लगाई गई है. परामर्श में कहा गया है कि सिंघू बॉर्डर पर सोमवार से वाणिज्यिक वाहनों (Commercial Vehicle) के लिए सोमवार और मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध/मार्ग परिवर्तन लागू किया जाएगा. परामर्श के अनुसार, एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर से खेकड़ा होते हुए केएमपी तक जाएंगी.


किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्‍ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है.

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर सील
हरियाणा और पंजाब बॉर्डर के आसपास के जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं. मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है. इतना ही नहीं, बल्‍क में SMS भी नहीं भेजा जा सकता है. पुलिस ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है. राज्‍य के पुलिस महानिदेशक (DGP) संबंधित क्षेत्रों के पुलिस कप्‍तानों से लगातार संपर्क में हैं. DGP खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं. तैयारियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी की है, ताकि लोगों को आने वाले दिनों में दिक्‍कतों का सामन नहीं करना पड़े और वे पहले से ही सजग व सतर्क रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *