यूट्यूबर एल्विश यादव को कंटेंट क्रिएटर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट करने के मामले में अगले हफ्ते गुरुग्राम की एक अदालत में पेश किया जाएगा.
आरोपी एल्विश की पेशी के लिए अदालत में 27 मार्च का दिन तय किया गया है.
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हर्ष कुमार की अदालत ने पुलिस द्वारा दायर उनके प्रोडक्शन वारंट के आवेदन पर 27 मार्च को एल्विश की पेशी तय की है. थाना सेक्टर 53 के SHO राजेंद्र कुमार ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में यादव के प्रोडक्शन वारंट की मांग करते हुए बुधवार को अदालत में एक आवेदन दायर किया था.
आपको बता दें कि बीती 8 मार्च को एल्विश यादव का ठाकुर की पिटाई करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उसे सागर ठाकुर को जमीन पर गिराते और फिर थप्पड़ मारते देखा गया था. घटना के बाद सागर ने पुलिस से संपर्क किया और सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
गुरुग्राम की अदालत ने यह फरमान नोएडा में जेल प्रशासन को भेज दिया है. एल्विश को उत्तर प्रदेश पुलिस 27 मार्च को गुरुग्राम अदालत में पेश करेगी और फिर गुरुग्राम पुलिस उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. एसएचओ राजेंद्र कुमार ने कहा कि इससे पहले एल्विश यादव को जांच में शामिल होने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने दो नोटिस जारी किए थे, लेकिन वह नहीं आया था.
इस बीच, एल्विश ने एक वीडियो ऑनलाइन शेयर करते हुए दावा किया था कि पूरी घटना सागर द्वारा पूर्व नियोजित थी. बाद में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक और वीडियो शेयर किया था और माफी मांगी थी. एल्विश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ठाकुर के साथ एक फोटो भी शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था- भाईचारा सबसे ऊपर. गौरतलब है कि एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था.