उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार को एक व्यक्ति कुलदीप पुत्र दिलेराम सिंह जो नई बस्ती रोहटा रोड थाना कंकरखेडा जिला मेरठ का रहने वाला है।एसएसपी मेरठ के ऑफिस पहुंचा और आरोप लगाया कि उसकी पुत्री सपना की शादी सनी पुत्र ब्रजभूषण निवासी गली नं० 9 मुर्गीफार्म जयभीमनगर थाना भावनपुर जिला मेरठ से दिनांक 18.02.2017 को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार जिला मेरठ में हुई थी। उसका आरोप है की पुत्री का जेठ कुलदीप शादी के बाद से ही उसकी की पुत्री पर बुरी नजर रखता, अश्लील हरकतें करता, अश्लील शब्दो का प्रयोग करता था। युवक की पुत्री की छाती व कूल्हो पर हाथ मारकर कहता कि आज तो बहुत अच्छी लग रही हो तथा दिनांक 26.01.2024 को रात्रि 9 बजे उसकी पुत्री की ससुराल में कोई नहीं था।तभी उसकी पुत्री का जेठ कुलदीप उसकी बेटी के कमरे में घुस आया और युवती साथ छेड़छाड़ करने लगा तथा उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करता हुआ अश्लील शब्द कहने लगा। ज़ब उसकी पुत्री ने इसका विरोध किया तो पुत्री के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने का प्रयास करने लगा।युवती ने शोर मचाया तो युवती की पुत्री का जेठ कुलदीप भाग गया।युवती ने यह बात अपने ससुराल वालो को बताई तो ससुराल वालो ने युवती को धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो जान से मार देंगे। युवती ने यह सब बाते अपने पिता को बताई तो अगले दिन दिनांक 27.01.2024 को शाम 7 बजे युवती की पुत्री के पिता कुलदीप, माता पुष्पा, बहन कोमल व भाई आकाश प्रार्थी की पुत्री की ससुराल पहुँचे तो वहां पर मौजूद जेठ कुलदीप, ससुर ब्रजभूषण, सास लक्ष्मी, जेठानी शीतल व शीतल का बहनोई आदित्य उर्फ लखन व शीतल की बहन प्रीति उर्फ बाबू ने प्रार्थी की पुत्री के घर वालो के घर में घुसते ही गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी व जेठ कुलदीप व लखन ने प्रार्थी की पुत्री के पिता कुलदीप के साथ अत्यधिक मारपीट की। जिससे प्रार्थी की पुत्री के पिता का दांत टूट गया और नाक व शरीर पर अत्यधिक चोटे आयी। शोरगुल पर मौहल्ले के लोगो ने प्रार्थी की पुत्री के पिता व मायके वालो को प्रार्थी की पुत्री की ससुराल वालो से बचाया। प्रार्थी की पुत्री ने उक्त घटना की सूचना थाने पर दी तथा थाने वालो ने प्रार्थी की पुत्री के पिता की डॉक्टरी करायी परन्तु रिपोर्ट दर्ज नहीं की और थाने वाले प्रार्थी की पुत्री पर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं।युवक ने एसएसपी से कार्यवाही के लिए गुहार लगाई है।