जिले के आदापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के श्यामपुर चौक के समीप धबधबवा गांव से एक नेपाली तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वही दो अन्य तस्करों को नेपाली शराब के साथ पकड़ा गया है।
इस संबंध में एसपी कान्तेश कुमार मिश्र में बताया है कि गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर लक्ष्मण महतो नेपाल के बारा जिले का निवासी है। उसके पास से 1.2 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। वही 13.08 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार लव कुश कुमार व धूप लाल आदापुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मण महतो के विरुद्ध नेपाल के बारा जिले व कलैया जिले के अलावे आदापुर में उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज है। वही लव कुश एवं धूप लाल को आदापुर की पुलिस चोरी व शराब तस्करी के केस में तलाश कर रही थी। पुलिस टीम में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार,इंस्पेक्टर धनंजय शर्मा,आदापुर के सब इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।