जॉनी लीवर बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. उनकी कॉमेडी, एक्टिंग, कॉमिक टाइमिंग का कोई जवाब नहीं है. जॉनी को अपने मजाकिया अंदाज के साथ-साथ ईमानदार नजरिए और बेबाकी के लिए भी जाना जाता है.अब उन्होंने बियर बाइसेप्स के नाम से जाने जाने वाले यूट्यूबर रणवीर अलहाबादिया की पॉडकास्ट में शिरकत की. इस पॉडकास्ट में जॉनी लीवर ने बॉलीवुड में होने वाले पार्टियों, स्टार्स के नकली व्यवहार और फिरोज खान जैसे बड़े अभिनेता के बारे में बताया.जॉनी लीवर ने बताया कि फिल्मों में एंट्री करने से पहले वो म्यूजिक कम्पोजर जोड़ी कल्याण-आनंद के साथ काम करते थे. कल्याण-आनंद उन्हें फिल्मी सितारों की बड़ी पार्टियों में लेकर जाते थे. यहां जॉनी खुद कॉमेडी करते और लोगों के व्यवहार को देखते थे. उन्होंने बताया, ‘कल्याण जी ने मुझे कहा था कि देखो ये जो फिल्म पार्टी है, ये लोग कितने नकली हैं.’
बॉलीवुड में नकली हैं स्टार्स
एक्टर से पूछा गया कि सही में लोग नकली थे. इसपर जॉनी लीवर ने कहा, ‘नकली तो हैं. बिल्कुल नकली हैं. हम एक्टर्स हैं. हमारी हर चीज नकली ही होती है. आपको क्रिएट करना होता है. आपको बताना पड़ता है. 70-80 परसेंट लोग नकली ही हैं. हर आदमी वहां नकली होता है. ये देखकर पता चलता है. सब खुद को ठीक बताते हैं. अगर ऐसा नहीं बोलेंगे तो लोग बोलते हैं कि ये पागल है क्या. इसका रूल नहीं पता. तो वो बीमार भी है तो भी लोगों को उसे मैं ठीक हूं बोलना पड़ता है. जो असली लोग हैं वो सही में बहुत बढ़िया हैं. जैसे बिल्डर होते हैं. असली कुछ ही होते हैं, बाकी नकली होती हैं. तो ऐसे लोग जो हमारे प्रोड्यूसर्स हैं, वो हैं.’
शान बढ़ाना चाहते हैं लोग
जॉनी लीवर ने कहा कि बहुत से लोग बस किसी स्टार के साथ खड़े रहकर अपनी शान बढ़ाना चाहते हैं. वो बोले, ‘बहुत से लोग हैं जिनको कोई जानता नहीं है. स्टार लोग जो होते हैं, तो लोग कहते हैं कि स्टार्स मेरे बगल में रहेंगे तो मैं भी चमकूंगा. जैसे आप हो आपको लोग कहेंगे कि पॉडकास्ट में इतने स्टार्स आते हैं, मेरे बच्चे का बर्थडे किसी को ले आना यार. हम पैसे दे देंगे. स्टार जाता है तो उसको बुके खरीदकर भी दिया जाता है. अपने पैसों का बुके वो स्टार को देते हैं और फिर स्टार उन्हीं को वो कैमरा के सामने वापस देता है. ये सब एक्टिंग है. वो लोगों को कहता है कि बहुत पुरानी पहचान है हमारी. ये सब करना पड़ता है, क्योंकि पैसे दिए है न उसने. उसमें उनको मजा आता है. अभी तो सबको एक्टिंग आती है. अब सब एक्टर बने हुए हैं.’
फिरोज खान किसी बादशाह से कम नहीं थे
एक्टर से पूछा गया कि पुराने जमाने में होने में पार्टियों में क्या थीम होती थी या सबसे क्रेजी चीज क्या हुई थी किसी पार्टी में. इसपर जॉनी लीवर ने बताया, ‘राजकुमार साहब एक पार्टी में कमाल की ड्रेस पहनकर आए थे. उनके पास तलवार थी, कुछ चमकीला-सा वो पहनकर आए थे, तो सब उन्हें देख रहे थे. वो बहुत मजाकिया इंसान थे. जीनत अमान थीं वहां पर, उन्होंने जीनत को बोला था कि अरे तुम तो बहुत खूबसूरत हो, फिल्मों में कोशिश क्यों नहीं करती. जबकि वो फिल्म की हीरोइन थीं. वो ऐसे मजाक करते थे.’आगे उन्होंने फिरोज खान के बारे में जॉनी ने बताया, ‘फिरोज खान साहब जब आते थे तो लगता था कोई बादशाह आया हुआ है. बहुत धूमधाम से पार्टियां होती थीं वहां पर. फिल्मी पार्टी का मतलब ही था, फिरोज खान नंबर 1. उनकी पार्टी अटेंड करना बहुत बड़ी बात थी. ये मेरा नसीब है कि जब मैं फिल्मों में आया भी नहीं था, तब मुझे ये पार्टियां देखने को मिली. हम लोग वो पार्टी मिस करते हैं. वक्त बदल गया है. अब वो पार्टी नहीं होती जो पहले हुआ करती थी. अब हाउस पार्टी होती है, कम लोग होते हैं. प्रीमियर पर बुला लेते हैं.’